बस स्टैंड पर रोजाना लग रहा जाम, एक घंटे फंसी रही एंबुलेश, ग्रामीण परेशान
बक्स्वाहा। बकस्वाहा बस स्टैंड पर रोजाना लग रहे जाम के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही एम्बुलेंस जैसी जरूरी सुविधाएं भी देर से मिल पाती है । जाम को खुलवाने के लिए ग्रामीणों को ही यातायात सुचारू करवाना पड़ता है। । बकस्वाहा बस स्टैंड पर सबसे व्यस्तम सड़क है छतरपुर दमोह मार्ग रविवार हॉट बाजार होने के कारण सड़क के दोनों तरफ दुकानें लगा ली जाती ओर बाइक खड़ी करदी जाती ओर प्रशासन मूकदर्शक बनके देखता रहता मजे की बात ये है कि नगर परिषद के लोग बाजार बैठकी कर तो वसूलने आते पर उनका व्यवस्थाओं को ओर ध्यान नहीं जाता और बड़े हादसे का इंतजार करते नजर आ रहे है।
जिस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज रविवार करीब 4 बजे छतरपुर दमोह मार्ग जाम हो गया घंटे भर जाम रहा जिसमें एम्बुलेंस भी फंस गई एम्बुलेंस चालक हनमत सिंह ने बताया बकस्वाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महिला को रेफर किया गया दमोह हमे लेकर जाना है पर सड़क पर जाम लगा है कैसे निकले समझ नहीं आता आयदिन यही स्थिति बनी रहती है जिसके बाद थाना प्रभारी कृपाल मार्को को जानकारी दी गई उन्होंने जाम खुलवाया पर ये अब आयदिन की कहानी हो गई पर जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते।
इनका कहना-
पार्किंग की व्यवस्था हम लोग कर रहे ताकि सड़क के किनारे कोई ऑटो बाइक खड़ी न करे और जाम न लगे साथ ही सड़क के आसपास जो भी लोग दुकानें लगाते है उनकी भी व्यवस्था करेंगे।
नेहा शर्मा, सीएमओ, नगर परिषद बक्स्वाहा
हम सीएमओ और थाना प्रभारी के साथ मिलकर इस समस्या का जल्द समाधान करेंगे ताकि ग्रामीण परेशान न हो।
भरत पांडे, तहसीलदार