छतरपुर। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार छतरपुर जिले में शिविर लगाकर 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसकी कलेक्टर द्वारा स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही है। गुरुवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 5 में टौरिया मोहल्ला स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाए गए आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में उचित प्रगति न मिलने पर कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ डॉ आरपी गुप्ता को फटकार लगाई गई।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि संपूर्ण जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 7 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला मुख्यालय के सभी संजीवनी क्लीनिक के साथ-साथ जिला अस्पताल और अन्य चिन्हित स्थानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए छतरपुर नगर पालिका के सहयोग से शिविर लगाए गए हैं। शिविर लगाने का उद्देश्य कम समय में अधिक से अधिक पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाना है। कलेक्टर ने बताया कि टौरिया मोहल्ला के शिविर में उचित प्रगति नहीं मिलने पर सीएमएचओ डॉ आरपी गुप्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी स्थान पर कार्य में लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार भी मौजूद रहीं।