छतरपुर। जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चारों का गिरोह सक्रिय है। इस क्षेत्र से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने इसी क्षेत्र के दो आभूषण विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर लाखों के आभूषण चोरी किए हैं। पीडि़त दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी है। चोरी की वारदात दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजनगर के प्रतिष्ठित आभूषण व्यापारी विनोद कुमार सोनी और ओमप्रकाश सोनी शनिवार की रात नगर के गोल मार्केट में स्थित अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह उन्हें दुकानों में चोरी होने की जानकारी मिली। दोनों दुकानदारों ने दुकान पर जाकर जांच की तो ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोर दोनों दुकानों में रखे 20 से 25 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। दुकानदार विनोद कुमार सोनी की दुकान से चोरों ने लगभग 9 से 10 किलो चांदी एवं 10 ग्राम सोना चोरी किया है वहीं ओमप्रकाश सोनी की दुकान से 14 से 15  किलो चांदी एवं 30 ग्राम सोने पर चोरों ने हाथ साफ किया है।  चोरी की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा सहित थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। चोरी की घटना दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। कैमरों की फुटेज लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।