हरपालपुर। पिछले काफी दिनों से संपूर्ण जिले के किसान यूरिया की किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन अब किसानों को परेशानी समाप्त होने की संभावना नजर आ रही है। दरअसल पिछले एक पखवाड़े के भीतर हरपालपुर रेल्वे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर यूरिया की तीसरी रैक पहुंची है और यूरिया को लगातार जिले के वितरण केन्द्रों पर भेजा जा रहा है ताकि किसानों को आवश्यकतानुसार यूरिया मिल सके।
रविवार की सुबह 6 बजे  एनएफएल यूरिया की तीसरी खेप हरपालपुर रेल्वे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर पहुंची। यूरिया आने के बाद परिवहन ठेकेदार द्वारा ट्रकों के माध्यम से जिले के मार्कफेड संघ के गोदामों और टीकमगढ़ जिले के पलेरा गोदाम यूरिया भेजना शुरु कर दिया गया है। सरकारी गोदामों और सोसायटियों में यूरिया पहुंचने के बाद किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। रैक पॉइंट पर युरिया रैक का निरीक्षण करने पहुंचे उर्वरक निरीक्षक सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर आई यूरिया रैक में से मार्कफेड गोदाम छतरपुर को 360 मै.टन, हरपालपुर को 170 टन, बमीठा को 240 टन, लवकुशनगर को 300 टन, बिजावर को 240 टन और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छतरपुर को 240 मै.टन यूरिया सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा एमपी एग्रो को 90 मै.टन तथा टीकमगढ़ जिले के पलेरा 240 मै.टन यूरिया भेजा गया है।