छतरपुर। हिन्दू उत्सव समिति के गरबा महोत्सव का आगाज शनिवार से हो रहा है। यह आयोजन इस बार चौपाटी में होगा। आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रतिभागी फाइनल रिहर्सल करने में लगे हैं। माता की आराधना में न केवल प्रतिभागी लीन रहेंगे बल्कि कुछ प्रतिभागी क्षेत्रीय कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे।
हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि 6 अक्टूबर से गरबा महोत्सव की शुरूआत हो रही है। उन्होंने बताया कि इस बार यह महोत्सव प्रताप सागर तालाब के पास स्थित चौपाटी में होगा। पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से चले आ रहे महोत्सव को जीवंत बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। समिति के सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में तीन सैकड़ा से अधिक बालिकाएं, युवतियां एवं महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। समय बिल्कुल नजदीक है इसलिए फाइनल रिहर्सल की जा रही है। श्री मिश्रा ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुजरात के प्रसिद्ध गरबा नृत्य के साथ ही क्षेत्रीय कार्यक्रमोंक स्थान दिया जा रहा है। किन्हीं कारणों से स्थान परिवर्तित किया गया है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अन्य सुझाए गए स्थानों में से चौपाटी ही बेहतर रहा इसलिए इस वर्ष यह आयोजन यहीं रखा गया ैहै। कला प्रेमियों से आग्रह किया गया है कि वे माता की आराधना में शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाएं।