छतरपुर। हिन्दू समाज के बड़े त्यौहारों में से एक रामनवमीं पर्व की तैयारियों का आज हनुमान टौरिया मंदिर में ध्वजारोहण के साथ आगाज होगा। जिला मुख्यालय पर रामनवमीं के दिन शोभायात्रा निकालने वाली श्रीराम सेवा समिति ने सोमवार को शहर के लड्डू गोपाल मंदिर में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया, जिसमें आयोजन की विस्तृत जानकारी दी गई।
समिति के पंकज पहारिया ने बताया कि इस वर्ष की शोभायात्रा में बुंदेली संस्कृति और भगवान के 10 अवतारों की झांकियां प्रमुख आकर्षण होंगी। इसके अलावा शोभायात्रा की भव्यता भी गत वर्षों की तुलना में बढ़ाने का प्रयास समिति द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शहर के 5 स्थान- महल तिराहा, छत्रसाल चौक, पठापुर तिराहा, फब्बारा चौक और हटवारा पर शहर की मातृशक्ति द्वारा महाआरती की जाएगी, जिसमें सभी समाज की महिलाएं शामिल रहेंगी। श्रीराम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि आज यानि की 18 मार्च को प्रात: साढ़े 7 बजे हनुमान टौरिया मंदिर में ध्वजारोहण के साथ आयोजन की तैयारियों का आगाज होगा। 24 मार्च को गल्ला मंडी के रामचरित मानस मैदान में कार्यालय का उद्घाटन होगा, जबकि 30 मार्च से रामनवमीं तक प्रतिदिन प्रभात फेरी निकलेगी। इस वर्ष प्रभात फेरी की जिम्मेदारी प्रतिदिन अलग-अलग समाज के प्रतिनिधि संभालेंगे। समिति ने शहरवासियों से अपने-अपने घरों की दीपावली की तरह साज-सज्जा करने और रामनवमीं के दिन अपने-अपने द्वार पर रंगोली बनाने की अपील की है। इस मौके पर समिति के अखिलेश डालडे मातेले, प्रशांत महतों, प्रमोद सोनी, रामजी गुप्ता, अभिलेख खरे सहित सभी सदस्यगण, गणमान्य नागरिक और रामभक्त उपस्थित रहे।