छतरपुर। पिछले कुछ दिनों से लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो, भ्रामक जानकारी, अनर्गल टिप्पणी किए जाने के मामले सामने आ रहे थे, जिसे गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने एक टीम का गठन किया है, जो बारीकी से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। उक्त टीम को जैसे ही उक्त प्रकार की सामग्री सोशल मीडिया पर मिलेगी वैसे ही संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम है लेकिन कुछ असमाजिक लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो अपलोड किए गए, जिनके विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है किंतु इस तरह के मामलों पर विराम लगाया जा सके इसके लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। उक्त टीम न केवल इस तरह के वीडियो बल्कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों और अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर नजर रखेगी। श्री जैन ने बताया कि यदि किसी व्हाट्सएप ग्रुप में भ्रामक जानकारी डाली जाती है या अनर्गल टिप्पणी की जाती है तो संबंधित व्यक्ति के साथ-साथ ग्रुप के एडमिन पर कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा कि कुछ युवा तेज रफ्तार में वाहन चलाने अथवा स्टंट करने के वीडियो भी शेयर करते हैं, उनके ऊपर भी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की नजर रहेगी। एसपी अगम जैन ने अपील करते हुए कहा है कि इस तरह के वीडियो ज्यादातर नौजवानों द्वारा डाले जा रहे हैं, इसलिए अभिभावकों को भी अपने बच्चों द्वारा चलाए जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखनी चाहिए।