छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सनसिटी कॉलोनी में स्थित एक ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) के सूने घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोर करीब एक लाख की संपत्ति चुरा ले गए हैं। सुबह सूचना मिलने के बाद बीएमओ ने थाना में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
जिले के लवकुशनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बीएमओ डॉ. एसपी शाक्यवार ने बताया कि वह ड्यूटी पर लवकुशनगर गए हुए थे। उनका सनसिटी कॉलोनी स्थित निवास सूना था, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर गेट तोड़कर घर में दााखिल हुए और अंदर रखी चांदी की दो थाली, दो लोटे तथा दो चम्मच सहित करीब 1 लाख की संपत्ति चुरा ले गए। सुबह के वक्त पड़ोसियों के माध्यम से उन्हें गेट खुला होने की सूचना मिली, जिसके बाद वे घर आए और जांच के बाद पुलिस से शिकायत की।
वन विभाग के अकाउंटेंट के सूने घर पर चोरों का धावा
बीएमओ के अलावा इसी कॉलोनी में स्थित वन विभाग के अकाउंटेंट के सूने घर पर भी चोरों ने धावा बोला है। यहां से अज्ञात चोर नगदी, सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए हैं। सुबह जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तब चोरी की जानकारी सामने आई। पीडि़त परिवार ने थाने में शिकायत की है। सनसिटी कॉलोनी निवासी राहुल पाठक ने बताया कि उसके पिता अशोक कुमार पाठक वन विभाग में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ हैं, जिस कारण से उन्हें शासकीय आवास भी मिला हुआ है। राहुल के मुताबिक इन दिनों माता-पिता चारों धाम की यात्रा पर गए हुए हैं जबकि उसकी भाभी अपने मायके गई हुई हैं, जिस कारण से सनसिटी कॉलोनी वाला घर खाली है। वह रात के समय शासकीय आवास पर रुकता है। राहुल ने बताया कि रोज की तरह गुरूवार की शाम को वह सनसिटी कॉलोनी वाले घर की जांच करने गया था तब तक सब कुछ ठीक था। इसके बाद जब शुक्रवार की सुबह पहुंचा तो अंदर के कमरों के लॉक टूटे हुए मिले। जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे में रखे करीब 2 लाख रुपए नगद, सोने की दो चैन, दो अंगूठी और एक दर्जन से अधिक चांदी की पायल-बिछिया से भरा बैग चोरी कर ले गए हैं।