बड़ामलहरा। जल सहेलियों की जल यात्रा 15 वें दिन के पड़ाव पर बड़ामलहरा पहुंची जहाँ नगर परिषद अध्यक्ष निशा आनन्द सिंह बुन्देला द्वारा परिषद सहित यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और जल यात्रा में शामिल होकर जल स्रोतों के पुनर्जीवन जल संरक्षण का संदेश दिया। नगर के ऑडोटोरियम में मंचीय कार्यक्रम के दौरान जल सहेली संगठन के संस्थापक डॉक्टर संजय सिंह ने उद्बोधन के दौरान कहा बुंदेलखंड में जल संकट से निबटने के लिए जल साक्षरता व जागरूकता के माध्यम से चंदेल कालीन व बुन्देला कालीन जलस्रोतों के पुनर्जीवन व जल संरक्षण के उद्देश्य को लेकर जल सहेलियों द्वारा ओरछा धाम से 300 किलोमीटर की उन्नीस दिवसीय जल यात्रा प्रारंभ की गई जिसका समापन 20 फरवरी को जटा शंकर धाम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह द्वारा करना बताया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी भाजपा नेता आनन्द सिंह बुन्देला, सुनील मिश्रा सीएमओ उमाशंकर मिश्रा ने जल संकट से उबारने के लिए जल सहेलियों की जल यात्रा को मील का पत्थर बताया जबकि पत्रकार नरेंद्र दीक्षित ने खटोला किले के इर्द गिर्द जमीदोंज 84 बावडिय़ों व 52 तालाबो पर काम करने तथा जल साथी के रुप में पुरुष वर्ग की सहभागिता का सुझाव दिया। कार्यक्रम को नीरज राजपूत जल सहेली लक्ष्मी सीमा आरती ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सरपंच सुनील अवस्थी ने आभार संयोजक कल्पना चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में मानिक शर्मा, सत्येंद्र सिंह, महेंद्र कुड़ेरिया, अरुण मिश्रा, छोटू मिश्रा सहित पार्षद व जल सहेलियां मौजूद रही।