छतरपुर। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहने वाली संकट मोचन मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को मंदिर परिसर में माता पार्वती के मंडप की रस्में संपन्न हुईं। वहीं समिति द्वारा इसी मंडप में शहर की एक निर्धन बेटी के विवाह की रस्में भी संपन्न कराई गईं, जिसका आज बागेश्वर धाम से विवाह होने जा रहा है।
मंदिर समिति के राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि निर्धन परिवार की बेटी का विवाह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह महोत्सव में कराया जा रहा है। चूंकि बेटी का परिवार विवाह की अन्य रस्में निभाने में भी सक्षम नहीं है इसलिए संकट मोचन मंदिर समिति द्वारा बेटी के विवाह की अन्य रस्में आज संकट मोचन मंदिर में आयोजित माता पार्वती के मंडप के कार्यक्रम के साथ ही संपन्न कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि आज बागेश्वर धाम से इस बेटी का विवाह होगा। वहीं संकट मोचन मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह तथा विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति ने शहरवासियों से इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।