छतरपुर। मानव अधिकार प्रशासनिक संस्थान नई दिल्ली की जिला इकाई द्वारा छतरपुर में पिछले 4 वर्षो से लगातार शहर में 10 सार्वजनिक स्थानों पर नि:शुल्क प्याऊ खुलवाए जाते हैं।
पंकज जैन ने बताया कि यह निशुल्क प्याऊ मानव अधिकार प्रशासनिक संस्थान के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन के मार्गदर्शन में महेश टॉकीज के पास मनोज खत्री द्वारा बस स्टैंड पर मस्जिद के पास संदीप इंटरप्राइजेज के सामने से संदीप चौरसिया द्वारा, फब्बारा चौक पर बालाजी प्रोविजन के सामने जितेंद्र पटवा द्वारा, मऊ दरबाजा में बिहारी जी मंदिर के सामने राम कुमार गुप्ता द्वारा, हटवारा में जैन मंदिर के बगल से सुनील गुप्ता द्वारा, महलन पर आनंद अग्रवाल द्वारा, छत्रसाल चौराहे पर एमपीईबी ऑफिस में सौरभ गोस्वामी द्वारा, पन्ना रोड पर पटरानी शोरूम के बगल से राजीव जैन द्वारा, शांति नगर कॉलोनी में  सुनील अग्रवाल द्वारा, बिजावर में तहसील अध्यक्ष मुनीलाल विश्वकर्मा द्वारा 4 महीने के लिए खुलवाया गया।