बसंत पंचमी पर पर्यटन नगरी में हुई माँ सरस्वती की पूजा

खजुराहो। मतंगेश्वर सेवा समिति खजुराहो एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के संचालक पंडित सुधीर शर्मा द्वारा सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन बसंत पंचमी के मौके पर किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि हिंदू धर्म में बसंत पंचमी के पर्व की बहुत महत्वता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मां सरस्वती ज्ञान और कला की देवी हैं, बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है। श्री शर्मा ने बताया कि वर्ष छह ऋतुओं में से बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा भी माना जाता है और बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है, इसलिए बसंत पंचमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में जैन समाज से योगेश जैन, राकेश जैन, ऋषभ जैन, समाजसेवी शिव पूजन अवस्थी, केरला से आए आयुर्वेद विशेषज्ञ कृष्णा प्रसाद आदि ने विश्व शांति, ज्ञान प्राप्ति एवं सद्बुद्धि के लिए माँ सरस्वती वंदना की तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया।