छतरपुर। शनिवार को शहर के पन्ना रोड पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 के बाहर सड़क क्रॉस कर रहे कक्षा 9वीं के छात्र को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिस कारण से बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के मामा पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि उसका 13 वर्षीय भांजा मुकेश पटेल रोज की तरह सुबह स्कूल गया था। सुबह करीब 11 बजे जब वह विद्यालय के बाहर सड़क क्रॉस कर रहा था तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही मुकेश की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त करते हुए बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में पीएम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है।