व्यापारियों ने एसपी को आवेदन देकर की चोरों को पकडऩे की मांग
छतरपुर। पिछले कुछ दिनों से जिले के अलग-अलग इलाकों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पिछले दिनों हुई चोरी की वारदातों का जल्द से जल्द खुलासा करते हुए चोरों को पकडऩे की मांग की है।
छतरपुर निवासी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि गत 12 एवं 13 दिसंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने बमीठा थाना क्षेत्र में उनके चाचा की दुकान को निशाना बनाकर करीब 35 से 40 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए थे। घटना की शिकायत थाने में की गई थी लेकिन अभी तक पुलिस ने संतोषजनक कार्यवाही नहीं की है। इसके पूर्व 9 दिसंबर को राजनगर में भी अज्ञात चोरों ने दो आभूषण दुकानों को निशाना बनाया था, उस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है। व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरों को पकडऩे की मांग की है।