छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत द्वारा सोमवार कको महर्षि विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूली बच्चों को यातायात के नियम बताए गए। श्री साकेत ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा छात्र-छात्राओ को सुसज्जित, सुरक्षित सड़क सस्कृति की परंपरा से अवगत कराना है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी, अति दुर्घटना वाले स्थानों का अवलोकन, यातायात पुलिस संबंधी उपकरणों की जानकारी, सिग्नल एवं संकेतों की जानकारी, यातायात व्यवस्था एवं यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया है ताकि वे एक आदर्श नागरिक, सजग रोड सेफ्टी प्रोत्साहक और गुड सेमेरेटन बनें। छात्र-छात्राओं को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद वैध ड्राइविंग लाइसेंस धारक होकर ही वाहन चलाएं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के लगभग चार सैकड़ा छात्र-छात्राएं एवं महर्षि विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।