पेट्रोल पम्पों पर वाहन चालकों को बताए गए यातायात नियम
छतरपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूकत करने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे यातायात जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को साप्ताहिक बाजार सटई रोड, रामदेव नर्सिंग कॉलेज सहित छतरपुर शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों को यातायात के नियम बताकर उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक दलबीर सिंह मार्को ने अपनी टीम के साथ रामदेव नर्सिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के स्टाफ को यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराया एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु एडवाइजरी एवं पंपलेट वितरित कर जागरूक किया। इसी तरह बाजार परिसर एवं पेट्रोल पंपों पर मौजूद वाहन चालकों को 18 वर्ष के पूर्व बिना वैध लाइसेंस के वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन में सदैव हेलमेट लगाने, अनियंत्रित गति से वाहन ना चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों में आगे एवं पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ-साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। उपस्थित सभी नागरिकों को यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण करने तथा कोहरे से बचाव हेतु एडवाइजरी पंपलेट का वितरण किया गया।