ट्रैफिक सिग्नल बंद, प्रभावित हो रहा यातायात

छतरपुर। शहर के आकाशवाणी तिराहा, फुब्बारा चौक, छत्रसाल चौराहा और पन्ना नाका पर 2015 में लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल काफी दिनों से बंद पड़े हैं, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। आकाशवाणी तिराहे का सिग्नल कुछ समय तक चालू था, लेकिन पिछले एक माह से वह भी बंद है। इससे राहगीरों को चौराहों पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यातायात प्रभारी बृहस्पति कुमार साकेत ने बताया कि सिग्नल बंद होने का मुद्दा सड़क सुरक्षा बैठक में कलेक्टर के समक्ष उठाया गया है, और नगर पालिका को सुधार के निर्देश दिए गए हैं। वहीं नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने दावा किया कि आकाशवाणी तिराहे के सिग्नल का सुधार कार्य जल्द शुरू होगा। बताया जाता है कि सिग्नल संचालन के लिए एक निजी कंपनी से अनुबंध हुआ था, जिसमें कंपनी सिग्नल पर विज्ञापन बोर्ड लगाकर उन्हें संचालित करने वाली थी। हालांकि, सिग्नल बंद पड़े हैं, लेकिन विज्ञापन बोर्ड का कार्य निर्बाध जारी है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और प्रशासन से सिग्नल व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि यातायात सुगम हो और चौराहों पर होने वाली अव्यवस्था से निजात मिले।