चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा में हुई भिड़ंत, चालक सहित चार लोग घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्ना रोड पर एक चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा की भिड़ंत होने के कारण ई-रिक्शा चालक सहित चार लोग घायल हो गए। बताया गया है कि बीती रात करीब 10 बजे पन्ना रोड पर टाटा मोटर्स शोरूम के पास यह घटना हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाकर मौके पर बुलाया। एंबुलेंस के चिकित्सक डॉ. हेमंत वर्मा और पायलट अमित गोस्वामी की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा चालक गलत साईड से रेल्वे स्टेशन की ओर जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रही कार से उसकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ई-रिक्शा पर सवार सादिक मंसूरी उम्र वर्ष 40 के के सिर और हाथ में, खालिद पुत्र जाकिर मंसूरी उम्र 35 वर्ष के हाथ और पैर में, समी मंसूरी उम्र 50 वर्ष के सिर और पैर में चोटें आई हैं। इसके अलावा ई-रिक्शा चालक शराफत खान को मामूली चोटें आई हैं। उक्त घायल शहर के संकट मोचन इलाके के रहने वाले हैं जो भोपाल जाने के लिए छतरपुर रेल्वे स्टेशन पर जा रहे थे। जिस कार से ई-रिक्शा से भिड़ंत हुई वह राजस्थान की बताई गई है, हालांकि घटना के बाद कार में सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए थे।