श्री कृष्णा विश्वविद्यालय किया गया वृक्षारोपण
छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर एवं जिला विधिक सहायता प्राधिकरण छतरपुर के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय महेन्द्र रावत, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिक सहायता अधिकारी हेमंत कुशवाहा, कुलपति डॉ. अनिल कुमार धगट, कुलसचिव विजय सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र रावत ने आम, अनार, जामुन, चीकू आदि फलदार वृक्षों को अपने हांथो से लगाते हुये वृक्षारोपण के महत्व एवं पौधों की जानकारी दी एवं वृक्षारोपण को बढावा देने की बात कही। साथ ही साथ विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण कर स्वच्छ वातावरण, शुद्ध पर्यावरण के बारे में जानकारी देते हुए जल संरक्षण की भी बात कही।
कुलपति डॉ. अनिल कुमार धगट ने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी प्राध्यापक एक एक वृक्ष का रोपण कर उस वृक्ष की जिम्मेदारी स्वयं लेते है साथ ही विश्वविद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थी अपने अपने जन्मदिवस पर वृक्ष लगाकर उसकी सेवा का संकल्प लेते है। विदित है कि श्री कृष्णा विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिये दृढ़ संकल्पित है।
इस अवसर पर डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. आलोक पाण्डेय, डॉ. आकाश सिंह, डॉ. दिगंत द्विवेदी, सुखदेव राजपूत, विवेक प्रताप सिंह, विभागाध्यक्ष विधि विभाग, माधव शरण पाठक, पूनम चौरसिया, चंद्रदीप सिंह, दीप्ति सेठ, मेघांजली तिवारी सहित विधि विभाग के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।