खजुराहो। छतरपुर जिले के राजनगर जनपद के आदिवासी ग्राम कुंदरपुरा के आदिवासी बच्चों द्वारा मध्यप्रदेश टूरिज्म के फैसिलिटी सेंटर स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच पर रामायण पर आधारित नाट्य भक्त शबरी की शानदार प्रस्तुति दी,जिसे बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर सराहा। गौरतलब है कि दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित खजुराहो स्थित शिल्पग्राम परिसर में आयोजित 10 जून से 24 जून तक 15 दिवसीय बाल रंग शिविर में उक्त नाटक तैयार किया गया था।
बाल रंग शिविर के आयोजन में आदिवासी ग्राम कुंदरपुरा के बच्चों को नाट्य विधा का प्रशिक्षण के डायरेक्टर नीरज कुंदेर सीधी,सह डायरेक्टर निशा विश्वकर्मा मुंबई द्वारा दिया गया। उक्त नाटक के संयोजक राजेन्द्र सिंह सेंगर रहे जबकि संगीत प्रसिद्ध लोक गायिका बेबी प्रजापति ने दिया,जिसमें सामाजिक संस्था कबीर फाउंडेशन के डायरेक्टर मनोज सिंह चंदेल,बुंदेली फिल्म कलाकार शैलेन्द्र रजक तथा करन साहू ने अपना सहयोग दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल विक्की,पत्रकार आनंद अग्रवाल, जीत सिंह बुंदेला, एड.अवधेश तिवारी, पूर्व प्राचार्य महेन्द्र सिंह, अशोक दुबे तथा दक्षिण मध्य क्षेत्र के शिल्पग्राम से भूपेन्द्र सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलन करके की।
उक्त शिविर में जनजातीय रामायण श्रृंखला के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्रों में प्रचलित रामायण के प्रसंगों को रेखांकित करने हेतु यह नाट्य प्रस्तुति आदिवासी बच्चों को प्रोत्साहित हेतु तैयार की गई थी। आदिवासी बच्चों ने रामायण के जनजातीय सम्बन्ध को रेखांकित करने वाली जनजातीय संस्कृति के माध्यम से लोगों को आकर्षित किया।