छतरपुर। जननायक भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के आतिथ्य में मनाया गया। धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान के मेगा इवेंट का आयोजन बिजावर के ग्राम विहरवारा की नवीन आंगनवाड़ी भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवल एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से विधायक राजेश शुक्ला, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, सीईओ जिला पंचायत तपस्या परिहार, एसडीएम विजय द्विवेदी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ. प्रियंका राय, जनपद सीईओ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में जनजातीय वर्ग के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर आधार कार्ड नामांकन शिविर, आयुष्मान भारत कार्ड शिविर, किसान सम्मान निधि, पीएम जनधन योजना, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं एवं स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा जनजातीय वर्ग के विभिन्न हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया।
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सभी को भगवान बिरसा मुंडा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनजातीय समाज के लोगों ने देश की स्वतंत्रता में बड़ा योगदान दिया है। भगवान बिरसा मुंडा जी ने जनजातीय समाज के  स्वाभिमान को जागृत करते हुए हमारे देश की विरासत और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने में जनजातीय समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। फिर चाहे वह संस्कृति के क्षेत्र में हो या कला के क्षेत्र में। इसके अलावा मोटे अनाज की 150 किस्म को संरक्षित करके मोटे अनाज के क्षेत्र में पैदावार बढ़ाने और गांव की बहनों को जागृत करने का योगदान दे रहे है और प्राचीन संस्कृति को चित्रों एवं भित्ति चित्रों के माध्यम से विरासत को आगे बढ़ाने में योगदान रहा है। जनजातीय वर्ग पारंपरिक नृत्यों और संगीत के माध्यम से और स्वयं के बनाए वाद्य यंत्र को बजाकर परिवार का पालन पोषण करते है। उन्होंने कहा वहरवारा गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया गया है। आज यहां के आंगनवाड़ी केंद्र एवं सोसायटी भवन का भी लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा सरकार जनजातीय वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। जिनका प्रमुखता से क्रियान्वयन हो रहा है।