चरण पादुका में दी गई अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

छतरपुर। बुंदेलखंड के जलियांवाला बाग कहे जाने वाले चरण पादुका स्थल सिंहपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 जनवरी को अंग्रेजों द्वारा चलाई गई गोलियों से शहीद हुए वीर सपूतों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह टीका राजा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस श्रद्धांजलि समारोह में अतिथियों ने इस शहीद स्थल के विकास, संरक्षण एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बातें कही गई लेकिन समरोह में पहुंचे स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्यों ने उत्कृष्ट विद्यालय छतरपुर एवं जिला जेल छतरपुर में सेनानियों की लगवाई गई अधूरी सूची का मुद्दा उठाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शहीदों की स्मृति में हवन पूजन के साथ किया गया। तत्पश्चात अमर शहीद सेठ सुंदरलाल गुप्ता एवं स्वतंत्रता सेनानी वैकुंठवासी पंडित राम सहाय तिवारी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित किए गए। 14 जनवरी मकर संक्रांति पर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कामाख्या प्रताप सिंह ने कहा कि इस शहीद स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित कराया जाएगा। उन्होंने शहीद स्थल के टूट चुके गेट की मरम्मत इसी वर्ष कराकर सौंदर्य करण कराने की बात भी कही। विधायक श्री सिंह ने सेनानियों की अधूरी सूची के बारे में कहा कि उत्तराधिकारी एवं सेनानी परिवार संगठित होकर अपनी बात रखें जिसका सभी पालन करेंगे। उन्होंने इस शहीद स्थल के गेट में चित्रकारी करने एवं सेनानियों अमर शहीदों की सूची लगवाने की बात कही उन्होंने यह भी कहा कि सेनानी परिवार अमर शहीदों एवं सेनानियों के चित्र उपलब्ध कारण उनके चित्र लगवाने की जिम्मेदारी मेरी है चरण पादुका को महान एवं पवित्र स्थल बताते हुए विधायक ने कहा कि यहां का विकास करना मेरा कर्तव्य है आगामी 5 वर्षों में इस स्थल का ऐसा विकास कराया जाएगा जिससे यहां की तस्वीर बदली नजर आवेगी।