ट्रक और कार की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल
छतरपुर। बकस्वाहा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गई, जिसके चलते कार में सवार एक युवक की मौत होने के साथ-साथ उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर कार्रवाई शुरु की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बकस्वाहा थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा का रहने वाला 29 वर्षीय रोहित शर्मा अपने दोस्त सम्यक जैन के साथ कार में सवार होकर बकस्वाहा से दमोह की ओर जा रहा था, इसी दौरान ग्राम गड़ोई के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से उसकी कार टकरा गई। दुर्घटना में कार चला रहे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सम्यक जैन गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी मिलते ही बकस्वाहा तहसीलदार भरत पांडे सहित बकस्वाहा थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्कों पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया, साथ ही पंचनामा कार्रवाई के बाद रोहित के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर कार्रवाई शुरु कर दी है।