नशीली दवा सहित दो आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा नशाखोरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विगत रोज गुरूवार की शाम मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नांद तिगैला का एक व्यक्ति अपने घर के सामने नशीली कफ सीरप अवैध बिक्री करने के हिसाब से रखे हुए हैं।
सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक अतुल कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम नांद तिगेला पहुंची। संदेही व्यक्ति रवि पटेल से पूछताछ की गई एवं तलाशी पंचनामा के आधार पर संदेही के घर के सामने दरवाजे से लगी रखी पेटी की तलाशी में रवि पटेल के पास से एस-कफ लिखी पेटियों में भरे अवैध नशीली दवा के सीरप की 240 सीसी मिली। प्रत्येक सीसी की मात्रा 100 एमएल एवं कीमत 175 रुपए अंकित थी। प्रमाणित दस्तावेज में संबंधी जानकारी मांगी गई जो नहीं होना बताया। साक्ष्यों के अनुसार उक्त दवा नशे के रूप में उपयोग में लाने हेतु बेची जानी थी। नशीली दवा की कीमत 42 हजार रूपए है। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना सरवई में अपराध क्रमांक 17/24 धारा स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम की धारा 8, 21, 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त अभियुक्त रवि पटेल बांदा के मेडिकल एजेंसी संचालक शोभित गुप्ता से उक्त नशीली शीशियां अवैध रूप से खरीद कर लाया था। आरोपियान रवि पटेल एवं शोभित गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। मामले से संबंधित विवेचना कार्यवाही जारी है। इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।