कार सहित पकड़े गए दो शराब तस्कर, एक फरार
छतरपुर। गुलगंज थाना पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र में दो शराब तस्करों को उस वक्त दबोच लिया जब वे कार में अवैध शराब भरकर जा रहे थे। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गुरूदत्त शेषा ने बताया कि रोड पेट्रोलिंग के दौरान सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम बिलराव के पास बड़ामलहरा की ओर जा रही बोलेरो कार को रोका गया था, जिसकी जांच करने पर 23 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस टीम ने शराब तस्करी कर रहे चालक शिवादित्य उर्फ राजा जी पिता रमेश सिंह बुंदेला निवासी भगवां और उसके साथी प्रहलाद पिता लखन पटेल निवासी टुरया थाना बमीठा को दबोच लिया जबकि एक अन्य आरोपी भरत राजा निवासी ग्राम अमरवां अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों के विरुद्ध थाना गुलगंज में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी शिवादित्य के विरुद्ध मारपीट जैसे 3 अपराध पहले से दर्ज हैं। फरार आरोपी भरत राजा की तलाश की जा रही है।
देशी कट्टा लिए घूम रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी निरीक्षक सुरभि शर्मा ने बताया कि बीती शाम रोड पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम कुर्राहा में पुलिस टीम को एक संदेही मिला, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके 315 बोर का देशी कट्टा व कारतूस मिला। अवैध हथियार को जप्त कर अरोपी मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी वार्ड क्रमांक 5 गढ़ीमलहरा के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में आरोपी की अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसके चलते पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।