दो बाइक की आपस में हुई भिड़ंत, युवक की मौत
छतरपुर। लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़ेरी के समीप बुधवार को दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो जाने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद युवक को लवकुशनगर अस्पताल ले जाया गया था जहां से बिना किसी उपचार के उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि यदि लवकुशनगर में चिकित्सक इलाज करते तो उसकी जान बच सकती थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गौरिहार निवासी रामप्रकाश मिश्रा उम्र 45 वर्ष अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्राम रतनपारा गया था। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे जब वह रतनपारा से वापिस गौरिहार जा रहा था तभी मुड़ेरी गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में रामप्रकाश बुरी तरह घायल हो गया था, जिसकी सूचना उसके परिजनों को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल रामप्रकाश को लवकुशनगर अस्पताल ले गए। परिजनों का आरोप है कि लवकुशनगर में चिकित्सकों ने उसका इलाज न करते हुए सीधे जिला अस्पताल रेफर कर दिया और जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रामप्रकाश की मौत हो गई। जिला अस्पताल में मौत की पुष्टि करने के बाद चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।