छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में दो दिवसीय पूर्व छात्र संगठन का समापन  पौधारोपण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम कुलगुरू प्रो शुभा तिवारी के निर्देशन  एवम् कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो आर के पांडे और पूर्व छात्र संगठन के प्रभारी प्रो जय प्रकाश शाक्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया  गया है। सम्मेलन के दूसरे दिन यूटीडी के सरस्वती हॉल में मुख्य कार्यक्रम कुलगुरू प्रो शुभा तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल  उपस्थित रहे। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ आर के पांडे  ,डॉ राजेश अग्रवाल, प्रभारी प्रो जय प्रकाश शाक्य एवं पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष अमरदीप चौरसिया ने  मंच को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ने  मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों एवम् उपस्थित प्राध्यापकों का पुष्पमालाओं,शॉल,श्री फल एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत और सम्मान पूर्व विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।  पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलगुरू प्रो शुभा तिवारी ने कहा कि सभी पूर्व विद्यार्थी विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने में खुले मन से योगदान करें। यह आपका विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय अब विकास के मार्ग पर चल पड़ा है। आप सब विश्वविद्यालय और समाज के विकास में तन मन धन से सहयोग कर अपना नाम रोशन करें। कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल ने कहा कि सभी विद्यार्थी निरंतर समाज की सेवा करते रहें। अपने जीवन का शिक्षा ऋण विश्वविद्यालय के विकास में सक्रिय योगदान के द्वारा चुकाने का संकल्प लें।
प्रो सीएल प्रजापति ने कहा कि आप अपने कर्तव्यों से अपनों को गौरवान्वित करते रहें। मुख्य कार्यक्रम के उपरांत सभी पूर्व छात्र छात्राओं ने अपनी जीवन की यादें ताजा करते हुए अपने जीने जीवन की गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। सभी ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के यूटीडी परिसर में जाकर छायादार पौधों का रोपण किया। सभी पौधे वृक्ष मित्र डॉ राजेश अग्रवाल ने निशुल्क उपलब्ध कराए गए। पौधारोपण में प्रो जय प्रकाश शाक्य, डॉ राजेश अग्रवाल अमरदीप चौरसिया, जुगल किशोर पटेल, अवधेश यादव,मुकेश पाण्डेय,डॉ महेश निगम, प्रशांत कुमार सक्सेना, संजू बाबा, संतोष अहिवार, आनंद जैन ,नीलेश द्विवेदी, शैलू राय, धर्मेंद्र साहू, राम सफल अनुरागी, ऋचा गंगेले,आराधना पाठक,शैलेंद्र राय,बद्री प्रसाद, रोहित अग्रवाल, भूपेंद्र वर्मा तथा अंजीत चौरसिया सहित अनेक छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में अमरदीप चौरसिया ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।  पूर्व छात्र संगठन के दो दिवसीय सम्मेलन का समापन पौधारोपण के बाद राष्ट्र गान के साथ हुआ।