ट्रेन की चपेट में आने से दो अलग-अलग स्थानों पर दो की मौत
हरपालपुर। झाँसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर हरपालपुर रेल्वे स्टेशन के पास महोबा की ओर रेलवे ट्रैक पर दो अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। थाना महोबकंठ पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पंचनामा बना कर मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी।
पहला हादसा आउट सिंगल से पास के पास हुआ रात्रि साढ़े 12 बजे के लगभग का बताया जा रहा है निज़ामुद्दीन जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रामप्रसाद राजपूत उम्र 46 वर्ष लगभग निवासी मवैया रिटायर्ड फौजी ने अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन की टे्रन के आगे लेट कर आत्महत्या कर ली।
वहीं दूसरा हादसा बरेंडा बुजुर्ग गांव के पास बने अंडर ब्रिज के पास सुबह 6 बजे के लगभग रेल गैंगमैन को रेल्वे ट्रैक पर एक अज्ञात शव पड़ा मिला। जो सुबह बुंदेलखंड ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई जा रही हैं। मौके पर पहुंची महोबकंठ थाना के उपनिरीक्षक सतीश शुक्ला द्वारा शव की शिनाख्त खेमचंद्र अहिरवार पिता संतराम अहिरवार निवासी कैमाहा थाना हरपालपुर जिला छतरपुर के रूप में की गई।
थाना पुलिस द्वारा हादसे के बाद दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाकर शव को कब्जे लेकर पंचनामा बनाकर दोनो शवों को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल महोबा भेज दिया। थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी।