शादी के कार्ड बांट रहे दो लोग हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत, दूसरा घायल

छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर-कानपुर नेशनल हाईवे महोबा रोड पर उर्दमऊ गरेला के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शादी का कार्ड बांटने निकले दो ग्रामीण एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बाबूलाल (75) पिता कड़ोरे पटेल, निवासी दीवान जू का पुरवा के रूप में हुई है। वह अपने गांव के जागेश्वर पटेल (45) के साथ बाइक से शादी का निमंत्रण देने उर्दमऊ जा रहे थे। रास्ते में गरेला के पास ढिगपुरा निवासी हरि यादव के ट्रैक्टर ने जो कि बालू से भरा था और उल्टी दिशा में मोड़ा गया था, बाइक को टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली पलट गई और दोनों बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही बाबूलाल ने दम तोड़ दिया। जागेश्वर का इलाज जारी है।
मृतक के छोटे भाई कोमलचंद्र ने बताया कि 10 मई को नाती की शादी थी और इसी सिलसिले में वह बैंड-बाजे वालों को शादी की तारीख बताने जा रहे थे। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।