छतरपुर। धारा 307 के अपराध में पिछले तीन माह से नौगांव की उपजेल में बंद दो कैदियों के साथ एक पुलिसकर्मी द्वारा अकारण मारपीट किए जाने के आरोप बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देने आए कैदियों के वृद्ध पिता द्वारा लगाए गए हैं। एसपी को आवेदन देकर वृद्ध ने जेल में बंद पुत्रों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
आवेदन देने आए ग्राम झींझन निवासी रूप सिंह यादव उम्र करीब 60 वर्ष ने बताया कि उसके पुत्र अमर सिंह और देवेन्द्र सिंह को करीब 3 माह पहले धारा 307 के झूठे मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में उसके दोनों पुत्र नौगांव उपजेल में सजा काट रहे हैं। रूप सिंह का आरोप है कि जेल में पदस्थ पुलिसकर्मी बाबूलाल प्रजापति द्वारा उसके दोनों पुत्रों के साथ मारपीट की जा रही है। रूप सिंह के मुताबिक उक्त पुलिसकर्मी उसके विरोधी तथा कांग्रेसी नेता नीरज पंडित और नत्थू यादव के कहने पर मारपीट कर रहा है, मारपीट करवाने के लिए नीरज पंडित और नत्थू यादव ने जेलर को रिश्वत के तौर पर 20 हजार रुपए, कूलर और कुर्सी दिए हैं। रूप सिंह ने बताया कि उसके एक पुत्र को टीबी की बीमारी है अगर उसके साथ मारपीट की जाएगी तो उसकी जान भी जा सकती है। एसपी को आवेदन देकर रूप सिंह ने जेल में बंद उसके पुत्रों को सुरक्षा प्रदान करने तथा मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।