छतरपुर। बुंदेलखंड अंचल में दिवाली से देवउठनी ग्यारस तक पारंपरिक नृत्य मौनिया के आयोजन होते हैं, जिसमें कई बार विवाद और मारपीट की घटनाएं भी हो जाती हैं। ताजा मामला जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें मौनिया नृत्य के दौरान विवाद हो गया और मारपीट के दौरान दो लोगों ने मिलकर दांतों से दूसरे युवक की नाक काट डाली। इसके अलावा युवक का भाई भी डंडा लगने के कारण घायल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहटा-डबकोई गांव में बुधवार की रात को परंपरागत मौनिया नृत्य हो रहा था, जिसमें टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम महोबिया का रहने वाला 23 वर्षीय रामचरण रजक और उसका भाई रामगोपाल रजक शामिल होने पहुंचे थे। नृत्य के दौरान रामगोपाल का धक्का डबकोई निवासी इंद्रपाल रजक और जयपाल रजक को लग गया, जिससे वे नाराज होकर विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि इंद्रपाल और जयपाल ने रामगोपाल को पीटना शुरु कर दिया। मारपीट के बीच आरोपियों ने रामगोपाल की नाक को दांत से इतनी जोर से काटा कि उसकी नाक कटकर शरीर से अलग हो गई। इसके साथ ही बीच बचाव करने का प्रयास कर रहे रामगोपाल के भाई रामचरण को भी आरोपियों ने डंडा मारा, जिससे वह भी घायल हो गया। घटना के बाद दोनों घायल ईशानगर पहुंचे जहां थाने में शिकायत की गई और इसके बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों ने बताया कि घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।