पहली बार छतरपुर में आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा
छतरपुर। 18 जून को यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस पात्रता परीक्षा का सेंटर पहली बार छतरपुर के दो केंद्रों महर्षि विद्या मंदिर देरी रोड एवं पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में रखा गया।
यूजीसी नेट भारत में एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है। ये स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिये विश्वविद्यालयों में शिक्षण प्रवेश हेतु अर्हक परीक्षा होती हैं। इसका आयोजन अर्ध-वार्षिक रूप से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जाता है। वर्ष 2009 के दिशानिर्देश के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कालेजों में प्रोफेसर बनने के लिए इस परीक्षा की पात्रता को अनिवार्य बना दिया था।
इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु एनटीए द्वारा सिटी कोऑर्डिनेटर के रूप में महर्षि विद्या मंदिर प्राचार्य सीके शर्मा को नियुक्त किया गया था। उनके द्वारा बताया गया कि यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी जिसमे पहली पारी में महर्षि विद्या मंदिर में 456 एवं केंद्रीय विद्यालय में 396 परीक्षार्थियों तथा दूसरी पारी में महर्षि स्कूल में 291 एवं केंद्रीय विद्यालय में 87 परीक्षार्थियों के लिये केंद्र बनाया गया था। इस पात्रता परीक्षा में करीब 34 विषयों के लिए 1230 परीक्षार्थियों में से 1084 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। सिटी कोऑर्डिनेटर सीके शर्मा ने बताया कि पूर्व में यह परीक्षा ऑनलाइन आधार पर आयोजित की जाती थी लेकिन इस वर्ष से यह ओएमआर शीट पर ऑफ लाइन आयोजित की गई थी। सही परीक्षार्थियों के निर्धारण के लिए सभी परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया गया।
इस परीक्षा के सफल संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए उन्होंने एनटीए द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों डॉ भारती चौरसिया, डॉ अनूप कुमार दीक्षित एवं डॉ आशीष कुमार तिवारी का शुक्रिया अदा किया एवं समस्त शामिल हुए परीक्षार्थियों की सफलता के लिए कामना की।