बंद होने वाली है चाचा की रसोई, निर्वाचन अधिकारी से शिकायत के कारण बंद होगा संचालन
छतरपुर। पिछले दो वर्षों से एक रूपए में जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन करा रही छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी की रसोई सेवा जल्द ही बंद हो सकती है। इस रसोई में प्रतिदिन सैकड़ों लोग एक रूपए की राशि देकर भरपेट भोजन करते हैं। अब ऐसे लोगों को भोजन के लिए परेशान होना पड़ सकता है। शनिवार को किशोर सागर पर स्थित चाचा की रसोई में आए लोगों को विधायक आलोक चतुर्वेदी के स्टाफ ने यह सूचना देे दी है।
रसोई के संचालन का काम देख रहे विधायक आलोक चतुर्वेदी के समर्थक सुरेशबाबू खरे ने बताया कि पूर्व मंत्री ललिता यादव अथवा अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा चाचा की रसोई सेवा को बंद करने के लिए निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है। विधायक आलोक चतुर्वेदी की इस सेवा को निर्वाचन आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में बताया जा रहा है जिसके कारण विधायक आलोक चतुर्वेदी ने आम लोगों से क्षमा मांगते हुए इस रसोई को जल्द ही बंद करने के निर्देश दिए हैं। सुरेशबाबू खरे ने बताया कि 15 अक्टूबर 2021 से संचालित हो रही इस रसोई में प्रतिदिन लोगों को शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन सिर्फ एक रूपए की सम्मान राशि पर कराया जा रहा था। अब ऐसे लोगों को यहां भोजन उपलब्ध नहंी होगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाए। उधर इस रसोई के बंद हो जाने की सूचना मिलते ही रसोई पहुंचे जरूरतमंद लोगों ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस सेवा को बंद नहीं होना चाहिए था क्योंकि इस रसोई से हमें एक सहारा मिला हुआ था।