छतरपुर। मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय एवं मध्?यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, भोपाल के निर्देशानुसार श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर में दिनांक 10, 11 व 13 फरवरी 2025 को विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में विवेकानन्?द युवा शक्ति मिशन के अंतर्गत मिशन के लक्ष्यों और उद्देश्यों के साथ-साथ वर्टिकल और सब-वर्टिकल के बारे में स्नातकोत्तर एवं डिप्?लोमा आदि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम एवं वीडियो प्रदर्शन कर वाणिज्य संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार पचौरी ने जानकारी दी। साथ ही बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन, मध्?यप्रदेश सरकार द्वारा 12 जनवरी 2025 को प्रारम्भ किया गया हैं। वहीं फार्मेसी संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने मिशन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं की मेधा शक्ति को जागृत करने वाले स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था, उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। विवेकानंद जी युवाओं को आशा और उम्मीद से देखते थे और युवा पीढ़ी को परिवर्तन का अग्रदूत मानते थे। स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही मिशन का उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, रोजगार के अवसर और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना है। यह मिशन शहरी तथा ग्रामीण, पिछड़े और आर्थिक-सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के कल्याण के लिए है। इसमें महिलाओं, दिव्यांग, युवाओं और किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम, चेयरमैन डॉ. पुष्?पेन्?द्र सिंह गौतम, कुलगुरू डॉ. अनिल धगट, उप कुलगुरू डॉ. गिरीश त्रिपाठी एवं कुलसचिव विजय सिंह ने विवेकानन्?द युवा शक्ति मिशन, को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 12 जनवरी 2025 को प्रारम्भ किया जाना एक महत्वपूर्ण पहलू होना बताया है। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपेन्द्र सिंह, डॉ. आलोक अग्रवाल, डॉ. मनीषा नाहर, डॉ. राधा राजपूत, डॉ. अंकिता जायसवाल, सुश्री वर्षा यादव, पंकज गुप्ता, रामगोपाल पटेल, पंकज विश्वकर्मा सहित विश्?वविद्यालय के समस्?त स्नातकोत्तर संकायों एवं डिप्?लोमा के छात्र-छात्राओं सहित प्राध्?यापक गण उपस्थित रहे।