केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का वर्चुअली किया शुभारंभ

छतरपुर। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने वर्चुअली मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि हाथी पांव फाइलेरिया इसका इलाज नहीं है पर इसका बचाओ आसान है जिसमें साल में दी गई दवाई का सेवन करे। इस मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यक्रम में देश के मुख्यमंत्री, सचिव एवं देश के सभी जिलों से अधिकारीगण वर्चुअली जुड़े। वहीं छतरपुर एनआईसी कक्ष से डिप्टी कलेक्टर आयुष जैन, सीएमएचओ डॉ आर.पी. गुप्ता जुड़े रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि आज विशेष कारण से एकत्रित हुए है लिम्फेटिक फि़लेसिस के लिए पूरी ताकत के साथ जमीन पर उतारे। ये बीमारी क्यूलेक्स मॉस्किटो के काटने से होता है। इस बीमारी को हाथी पाओ के नाम से हम उसको जानते है।
बचपन में केसेस देखे होंगे लिम्फेटिक फि़लेरिसिस से मुक्ति पाना है। इसके लिए जनजागरण का काम करें। एलायंस को जोड़े। डिजिटल प्लेटफॉर्म को यूज करें। सेल्फ हेल्प ग्रुप्स का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे। पंचायती राज का भी सहयोग ले। मध्य प्रदेश ने भी इसमें काम किया है। हमारा लास्ट मील चैंलेज है हम इसको बढऩे न दें फैलने न दें। न ही सिर्फ मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पर ध्यान दे। आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उपयोग करे। पीएम जनारोग्य के तहत हाइड्रोसिल का ऑपरेशन किया जा रहा है उनको सर्जरी के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि होल ऑफ गवर्नमेंट का सहयोग ले। आज से शुरू हुए इस मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम में सभी को शामिल करे। एमपी, एमएलए अपने मुख से लोगों को बताए कि फाइलेरिया से बचाव के लिए गोली खाए। साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि सभी लोगों के व्यक्तिगत इंटरवेंशन से ये कार्यक्रम सफल होगा। एमडीए कार्यक्रम को लॉन्च किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृतरूप से मार्गदर्शन दिया। और कहा कि सभी सभी जनप्रतिनिधियों एवं मंत्रियों के साथ को साथ लेकर कार्यक्रम को सफल बनाए।