अज्ञात हत्यारों ने गला रेत कर युवक को उतारा मौत के घाट
छतरपुर। एक ओर पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर हत्या जैसी गंभीर घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार को नौगांव थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में महिला की गला काटकर हत्या की गई थी तो वहीं गुरुवार को जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मवई में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बमनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मवई का रहने वाला 25 वर्षीय सुरेन्द्र सेन गुरुवार की दोपहर 12 बजे अपने घर से निकला था और गांव में जाने की बात घर के लोगों से कही थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। गुरुवार की शाम को सुरेन्द्र की रक्तरंजित लाश गांव के तला मोहल्ला में पड़ी मिली। ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही बमनौरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मृतक के सुरेंद्र सेन के पिता ग्यासी लाल सेन ने बताया कि गुरुवार की दोपहर से उसका पुत्र लापता था। शाम को गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि सुरेन्द्र की लाश तला मोहल्ले में पड़ी हुई है। जब ग्यासी लाल मौके पर पहुंचे तो उन्हें सुरेन्द्र की खून से सनी हुई लाश पड़ी मिली। ग्यासी के मुताबिक अज्ञात हत्यारों ने किसी धारदार हथियार से सुरेन्द्र का गला काट दिया जिस कारण से उसकी मौत हुई है। पीडि़त परिवार ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।