बमीठा। थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव टोल प्लाजा पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर के वाहन चालक के साथ अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। पीडि़त का कहना है कि आरोपी युवक भाजपा के कार्यकर्ता हैं, जो उसके ऊपर भाजपा की सदस्यता लेने का दबाव बना रहे थे और जब उसने सदस्यता लेने से मना किया तो उनके द्वारा मारपीट की गई। पीडि़त की शिकायत पर बमीठा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरु की गई है।
पीडि़त मानवेंद्र सिंह पुत्र राजाराम यादव निवासी ग्राम इन्द्रहटा थाना अजनर जिला महोबा उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह देवगांव टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर का वाहन चालक है। मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह देवगांव टोल प्लाजा पर था तभी कुछ युवक बाइक से वहां पहुंचे और स्वयं को भाजपा कार्यकर्ता बताकर उससे भाजपा की सदस्यता लेने को कहा। मानवेन्द्र के मुताबिक जब उसने सदस्यता लेने से मना किया तो युवकों ने झगड़ा करते हुए मोबाइल छीनकर उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट की उक्त घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मानवेन्द्र की शिकायत पर बमीठा थाना में अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2) और 351(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।