यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में जन्मी बच्ची का नाम रखा क्रांति
हरपालपुर। राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में सवार होकर अपने घर बांदा जा रही एक गर्भवती महिला का गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात हरपालपुर स्टेशन पर ट्रेन में प्रसव हो गया। महिला ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया था, जिसका नाम उसने क्रांति रखा है। बताया गया है कि महिला अकेले ही सफर कर रही थी, प्रसव के बाद महिला को हरपालपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक मनी पत्नी बबलू वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बांदा उत्तरप्रदेश गुरुवार की शाम को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से बांदा के लिए यूपी संपर्क क्रांति की एसी बोगी में सवार हुई थी। रास्ते में मऊरानीपुर स्टेशन के बाद मनी को प्रसव पीड़ा होने लगी, महिला की पीड़ा देख अन्य यात्रियों ने टीटीई को सूचना दी और महिला के प्रसव में मदद की। जैसे ही ट्रेन हरपालपुर पहुंची तो यहां पहले से मौजूद प्राथमिक स्वस्थ केंद्र की एएनएम ने ट्रेन की बोगी में ही प्रसव कराया। इस दौरान ट्रेन हरपालपुर स्टेशन पर करीब 10 मिनिट से अधिक समय तक खड़ी रही। प्रसव के बाद एंबुलेंस की मदद से महला और नवजात शिशु को अस्पताल ले जाया गया। चूंकि बच्ची का जन्म यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में हुआ इसलिए प्रसूता महिला ने अपनी बेटी का नाम क्रांति रखा है।