आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिले में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह की थीम एवं गतिविधियों को जिला, परियोजना, सेक्टर स्तर एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया जा रहा है। 8 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल 2025 तक चलने वाले इस पखवाड़े में जीवन के प्रथम 1 हजार दिवस पर केंद्रित गतिविधियां, पोषण ट्रेकर में लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाना, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन एवं बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने पर बल देने के संबंध में पोषण आधारित विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां की जा रही है।
इसी क्रम में पोषण अभियान अंतर्गत राजनगर परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 8 अप्रैल को प्रथम हजार दिवस में पोषण का महत्व के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पोषण थाली, आयरन एवं कैल्शियम की दवाओं के सेवन, साप्ताहिक टेकहोम राशन का वितरण, वजन एवं ऊंचाई मापन और 9 अप्रैल को पोषण ट्रेकर में लाभार्थी मॉड्यूल का लोकप्रिय बनाना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सायकल रैली, पोषण ट्रेकर में हितग्राही मॉडल पर समूह चर्चा, हितग्राही मॉड्यूल के उपयोग से एवं करने में हितग्राही को सहयोग, लाभार्थी का पंजीयन एवं आधार सत्यापन कार्य और 11 अप्रैल को सी-मेम मॉडयूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन एवं पोषण ट्रेकर में लाभार्थी मॉड्यूल का लोकप्रिय बनाने के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी, परिवार को जागरूक करना, चिंहित कुपोषित बच्चों की सी-मेम कार्यक्रम में पंजीयन एवं पोषण प्रबंधन आदि कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला, पर्यवेक्षक सुल्ताना खातून, नम्रता तिवारी, शकुन्तला जैन, संगीता पटेल, चंद्रभान सेन (ब्लाक समन्वयक) के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है।