छतरपुर। बिजावर तहसील के ग्राम लहर से आए ग्रामीणों ने पटवारी सहित उनके साथ गए अन्य कर्मचारियों पर मारपीट एवं पैसे मांगने के आरोप लगाते हुए मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया है।
ग्राम लहर निवासी लाड़कुंवर ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि हम सभी महिलाएं खेत पर किसान का कार्य कर रही थीं तभी पटवारी आए और खेत नापने लगे, जब हमने पटवारी से खेत नापने का कारण पूछा तो उनका कहना था कि यह सरकारी जमीन है। लाड़कुंवर ने बताया कि वे लोग इस जमीन पर वर्षों से खेती कर रहे हैं। इस पर पटवारी ने कहा कि अगर इस जमीन पर खेती करना है तो सभी को 10-10 हजार रूपए देने पड़ेंगे। महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो पटवारी एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की की गई। महिला के  चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोग आ गए जिसे देखकर पटवारी और अन्य कर्मचारी अपनी गाड़ी से वापस चले गए। आवेदन में महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत किशनगढ़ थाने में भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद आज जनसुनवाई में पटवारी मयंक वर्मा एवं अन्य कर्मचारियों पर कार्यवाही को लेकर आवेदन दिया है। वहीं महिलाओं ने पटवारी द्वारा की गई धक्का-मुक्की में अपनी फटी साड़ी भी दिखाई। ज्ञात हो कि विगत रोज पटवारी संघ ने भी ग्राम लहर में उनके साथ मारपीट किए जाने को लेकर ग्रामीणों पर एफआईआर की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा था। ज्ञापन के दौरान लाड़कुंवर, रानी सेन, लड्डूबाई सहित दो दर्जन महिलाएं उपस्थित रहीं।