जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण
छतरपुर। बड़ामलहरा जनपद अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खुलेआम अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है, जिस कारण से ग्रामीण परेशान हैं। परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया और शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग के साथ ही ग्रामीण एसपी ऑफिस में ही धरने पर बैठ गए।
ग्राम पंचायत सूरजपुरा खुर्द के ग्रामीणों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में शराब की अवैध दुकानें शराब ठेकेदारों एवं जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित हैं, जिस कारण से युवा पीढ़ी को शराब की लत लग रही है। साथ ही आए दिन लड़ाई-झगड़े, चोरियां, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। माहौल खराब होने के कारण बच्चों की शिक्षा और क्षेत्र के विकास पर असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि क्षेत्र में संचालित सभी अवैध शराब दुकानों को बंद कराया जाए और दोषियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।