राज्यमंत्री के पास पहुंचे वन विभाग से परेशान ग्रामीण
छतरपुर। रविवार को बड़ामलहरा क्षेत्र के ग्राम घिनौंची और ग्राम गोंचीपुरा के मजरा राजीवनगर के लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य महादेव प्रसाद अहिरवार के साथ जिला मुख्यालय पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार से भेंट कर अपनी समस्यायें बताईं जिसके बाद राज्यमंत्री ने मुख्य वनसंरक्षक वन वृत्त छतरपुर को ग्रामीणों की समस्या सुनकर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्य वनसंरक्षक को ज्ञापन देकर अपनी-अपनी समस्यायें बताईं।
जिला पंचायत सदस्य महादेव प्रसाद अहिरवार के साथ ज्ञापन सौंपने आए ग्राम घिनौंची के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें वर्ष 1973-74 में शासन द्वारा भूमि के पट्टे दिए गए थे। इस जमीन पर वे कृषि कार्य कर करते आ रहे हैं, किंतु उक्त भूमि पर अब वन विभाग द्वारा कब्जा कर लिया है, जिससे वे कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि राजस्व एवं वन विभाग द्वारा अपना-अपना सीमांकन करवाकर ग्रामीणों की भूमि उन्हें वापिस दिलाई जाए। वहीं ग्राम गोंचीपुरा के मजरा राजीवनगर से आए ग्रामीणों ने बताया कि राजीवनगर में अहिरवार समाज के एक सैकड़ा से अधिक परिवार निवासरत हैं। राजीवनगर की आबादी लगभग 450 है, जो वे लगभग 70 वर्ष से यहां निवास कर रहे हैं। वर्तमान में वन विभाग द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है और किसी भी तरह के विकास कार्य नहीं होने दिए जा रहे। ग्रामीणों ने शासन से राजीवनगर मजरा को आबादी घोषित करने की मांग की है।