छतरपुर। 10 सितंबर को बसारी गेट के पास एक बस संचालक से पैसे मांगने एवं न देने पर मारपीट संबंधी रिपोर्ट पर 4 नामजद आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
थाना कोतवाली पुलिस ने बस संचालक से पैसे मांगने व न देने पर मारपीट करने वाले 4 आरोपियों रियाज मंसूरी, भीमा अहिरवार, आबिद मंसूरी एवं राज खान निवासी छतरपुर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक ख्रीस्तोफर टोप्पो, प्रधान आरक्षक अजय गुप्ता, आरक्षक रामचरण, नरेश एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।