छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के नर्सिंग और संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय के कुलसचिव विजय सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस शैक्षिक भ्रमण पर छात्र-छात्राओ ने ऐतिहासिक स्थल कालिंजर दुर्ग और धार्मिक स्थल में पन्ना के जुगल किशोर मंदिर प्राणनाथ मंदिर के दर्शन किये। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राऐं कालिंजर किला के इतिहास के निर्माण व उससे सम्बन्धित विभिन्न जानकारी से भी अवगत हुए। भ्रमण स्थल में नीलक महादेव मंदिर, मृगब्धारा, रानी महल, रंग महल आदि स्थल सम्मिलित हैं। संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने  जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में भव्य कीर्तन के साथ भगवान की आराधना कर आशीर्वाद ग्रहण किया। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में जा रहे विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय के  कुलसचिव ने वार्ता के दौरान कुछ सुझाव के साथ अपने ज्ञान को बढ़ाने एवं ऐसे शैक्षणिक भ्रमण करते रहने के लिये जागरूक किया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम ने  शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हुए छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन को देखते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ज्ञान की अभिवृद्धि प्रायोगिक कार्य करके ही प्राप्त होती हैं। भ्रमण के दौरान विद्याथियों  के ज्ञान में गुणोत्तर वृद्धि होती हैं। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रणति चतुर्वेदी, शमा नाज, वर्षा बरहोलिया, निशी चौरसिया और गौरव शर्मा भी उपस्थित रहे।