श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के स्वयं सेवक रवि अहिरवार का मिनी मैराथन में तृतीय स्थान
छतरपुर। शनिवार को जिला स्तरीय (रेड रन) रेड रिबन क्लब मध्यप्रदेश शासन के अन्तर्गत पंजीयन युवाओं के लिए यूथ अगेंस्ट एचआईवी के प्रति व्यापक जागरूकता हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर रेड रंग के आयोजन में मिनी मैराथन दाऊद का आयोजन किया गया है। यह मैराथन प्रात: 6 बजे बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम छतरपुर में आयोजित की गई तथा इसमें छतरपुर,टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर और पन्ना जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 250 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा महेश चंद्र अहिरवार के मागदर्शन में स्वयंसेवक रवि कुमार ने इस मैराथन में तृतीय स्थान प्राप्त किया है तथा इसके पहले भी रवि कुमार अहिरवार ने पिछले वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया इस वर्ष इस उपलब्धि के लिए रवि कुमार को रू. 3000 का चैक पुरस्कार के रूप में दिया गया श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 20 स्वयं सेवकों ने भी मैराथन में प्रतिभाग किया। इस मैराथन में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल, एवं श्री अरूण कुमार चौरसिया (कार्यक्रम समन्वयक एमसीबीयू) डॉ जेपी शाक्य, डॉ एस के छारी, गिरिजेश जुआल जिला संगठन रा.से.यो., देवेन्द्र प्रजापति, ओम मनु कार्यक्रम अधिकारी एवं वर्षा यादव, कमलेश चौरसिया, आनंद पांडेय, डॉ राजू अहिरवार, भारती सिंह शिवम एवं रूपेश उपस्थित रहे।