ईशानगर। ईशानगर शासकीय कन्या माध्यमिक शाला की छात्राओं  ने सोमवार की दोपहर मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय अग्रवाल  ने हरी झंडी दिखाकर किया।
उन्होंने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और आने वाली 17 तारीख को मतदान करने मतदाता बनने के लिए भी जानकारी दी। रैली शासकीय कन्या माध्यमिक शाला से होती हुई मुख्य मार्ग से पडाव चौराहा,गांधी तिग्गड़ा से अंदर गांव में घूमकर शासकीय कन्या माध्यमिक शाला पर आकर समाप्त हुई। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान छात्राओं ने 'सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोÓ, 'जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बारÓ, 'करें राष्ट्र का जो उत्थान, उसको करें हम मतदानÓ आदि नारे लगाये।
इस दौरान छात्राओं ने स्लोगन लिखी तख्ती लेकर चल रहे थे।छात्राओं ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही उनसे मतदान करने और 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मतदाता बनने की जानकारी भी दी। रैली में शिक्षक बृजमोहन प्रजापति,शिक्षका लक्ष्मी घनघोरिया,ऊषा गुप्ता,माला गुप्ता,आबिदा खातून आदि मौजूद रहे।