छतरपुर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा शहीद दिवस की श्रृंखला में तीन दिवसीय स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम के अंतर्गत 18 अप्रैल को श्री कृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा मतदाता रैली निकाली गई। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गोद ग्राम छिरावल एवं ग्राम चौका में कुलसचिव विजय सिंह के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेशचंद्र अहिरवार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से  ग्रामीणों को मतदान के बारे में समझाया कि देश व प्रदेश में समुचित विकास के लिए, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आप सभी अपने मत का उचित प्रयोग करके सहयोग कर सकते हैं।
इस रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी रजनीश रावत, विक्रम सिंह, मनोज भारती, शिवम रैकवार, परिवेश कुशवाहा, अंकित राजपूत, रजनीश पांडे, आशीष मिश्रा, आकाश गौतम, निखिल मिश्रा, आदर्श, अरविंद दिवाकर, एवं निशा यादव, रूपांजलि लवली पटेल, अंजलि रावत, साधना यादव, आरती पटेल, भारती अग्रवाल,  प्रियंका यादव, सावित्री सहित लगभग 50 राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस रैली सफल के आयोजन को देखते हुए श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम, चैयरमैन डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह गौतम , कुलसचिव विजय सिंह, उपकुलपति गिरीश त्रिपाठी एवं डॉ. बी.एस. राजपूत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।