छतरपुर। पहलगाम (कश्मीर) में हाल ही में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में छतरपुर वक्फ कमेटी ने गुरुवार को छत्रसाल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतलों का दहन कर आक्रोश जताया गया। इस विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम समाज के कई लोग शामिल हुए, जो हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसी तख्तियां लिए नारेबाजी कर रहे थे।
वक्फ कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि पाकिस्तान में पलने वाले आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। उनका कहना था कि ये आतंकी पाकिस्तान के संरक्षण में भारत में घुसकर आतंक फैलाते हैं और सरकार को ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रहमान वक्स सौदागर ने कहा, कश्मीर में हुई घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और घृणित है। बतौर मुस्लिम समाज हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। ऐसी घटनाओं से पूरे समाज को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। हम मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। सरकार से मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए।