वार्डवासियों ने नगर पालिका पर लगाए अनदेखी के आरोप
छतरपुर। नगर पालिका परिषद भले ही शहर को स्वच्छ बनाने के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही हो लेकिन धरातल पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा मामला शहर के वार्ड नंबर 2 से सामने आया है, जहां के लोग वर्तमान में गंदगी से घिरे हुए हैं। वार्डवासियों की मानें तो वे सीएमओ से लेकर कलेक्टर तक को अपनी समस्या बात चुके हैं लेकिन अभी तक मोहल्ले में सफाई नहीं हुई है। गंदगी में पनप रहे मच्छर और अन्य जहरीले जीव-जंतुओं के काटने से मोहल्ले के लोग बीमार होने लगे हैं।
वार्ड नंबर 2 में रीजेन्सी होटल के पीछे कीर्ति नगर में रहने वाले धर्मेन्द्र पुरी गोस्वामी बताते हैं कि पूरे वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं और जलभराव होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं और उनकी बेटी मच्छरों के काटने से बीमार हो गए थे तथा उन्हें करीब 8 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। श्री गोस्वामी के मुताबिक वे अपनी समस्या से जिम्मेदारों को अवगत करा चुके हैं किंतु आज भी हालात के जस के तस हैं। इसी तरह वार्ड के राजेश सिंह बघेल ने बताया कि उनके मोहल्ले में नालियां न होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे न केवल आने-जाने में परेशानी हो रही है बल्कि मच्छरजनित बीमारियां भी बढ़ रही हैं। वार्डवासियों ने एक बार फिर नगर पालिका से वार्ड में साफ-सफाई कराने की मांग की है।