वर्दी पहनकर आए बेटे ने सैल्यूट किया तो भवुक हुए परिजन
बड़ामलहरा। वर्ष 2023 में केन्द्र सरकार की अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में चयनित हुए बड़ामलहरा जनपद के ग्राम धनगुवां निवासी अखिलेश सेन बीते रोज जब अपनी ट्रेनिंग पूरी कर गांव वापिस लौटे तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने गांव की सीमा पर बैंड-बाजों के शोर में उन्हें पुष्पहार पहनाए और इसके बाद कंधों पर उठाकर घर तक ले गए। इस दौरान गांव में जगह-जगह उनकी आरती उतारकर तिलक भी किया गया। बताया गया है कि अखिलेश के पिता गोवर्धन सेन की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, बावजूद इसके अखिलेश के संघर्ष और दृढ़ निश्चय से 2023 में उसका चयन अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में हुआ था। चयन होने के बाद वह नासिक ट्रेनिंग सेंटर में पिछले 8 माह से ट्रेनिंग ले रहे थे। घर पहुंचने के बाद जब अखिलेश ने अपने परिवार के लोगों को सैल्यूट किया तो परिजनों की आंखें नम हो गईं। उल्लेखनीय है कि अखिलेश की पहली पोस्टिंग लद्दाख ग्लेशियर में हुई है, जहां उन्हें अपने देश की सेवा करने का सौभाग्य मिलेगा।